मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली भजन लिरिक्स - Mela Bhola Hai Bhandari Jatadhari Aamli Bhajan Lyrics
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली भजन लिरिक्स
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा ही भारी अमली
कहा रहे मेरा भोलेनाथ और कहा रहे गणेश ,
कहा रहे मेरा भोले शंकर
लम्बे - लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
जंगल रहे मेरा भोलेनाथ और मन्दिर रहे गणेश
केलाशो में भोले शंकर
लम्बे -लंबे केश जिना दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
क्या पिए मेरे भोलेनाथ और क्या पिए गणेश
क्या पिए मेरे भोले शंकर ,
लम्बे - लम्बे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
पानी पिएं मेरे भोलेनाथ ओर दुध पिए गणेश ,
भांग पिए मेरे भोले शंकर
लम्बे - लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली,
क्या खाएं मेरे भोलेनाथ और क्या खाएं गणेश ,
क्या खाएं मेरे भोले शंकर लम्बे - लंबे केश
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
घास खाएं मेरे भोलेनाथ और लड्डू खाएं गणेश ,
फल खाएं मेरे भोले शंकर
लम्बे - लंबे केश उन्हा दा जोगिया वाला भेश ,
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली ,
जटाधारी अमली बडा भारी अमली
मेरा भोला है भंडारी जटाधारी अमली भजन लिरिक्स
Mela Bhola Hai Bhandari Jatadhari Aamli Bhajan Lyrics
Music : Kuldeep Deepak
Lyrics : Lok Bhajan ( Pawana Devi )
NYC bhajan, but belhath ko Apne bholenath likh diya plz is mistake to theek krdijiye
जवाब देंहटाएंBahut accha hai
जवाब देंहटाएं